Rajnath Singh: ‘पर्दे के पीछे छिपे मास्टरमाइंड को नहीं छोड़ेंगे’ पहलगाम अटैक पर बोले रक्षा मंत्री- ऐसा जवाब मिलेगा कि दुनिया देखेगी
|पहलगाम आतंकी हमले पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कल (मंगलवार) पहलगाम में एक धर्म विशेष को निशाना बनाकर आतंकवादियों ने कायराना हरकत की जिसमें कई निर्दोष लोगों की जान चली गई। उन्होंने आगे कहा कि मैं देशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि सरकार हर जरूरी कदम उठाएगी। हम न सिर्फ इस कृत्य के दोषियों तक पहुंचेंगे बल्कि पर्दे के पीछे के किरदारों तक भी पहुंचेंगे।