Rajasthan: उदयपुर में 20 करोड़ की अवैध गांजे की फसल पकड़ी गई, गुजरात-पंजाब में सप्लाई करने की थी योजना
आदिवासी अंचल कोटडा में एंटीनारकोटिक्सटास्क फोर्स (एएनटीएफ) और NCB ने 50 बीघा जमीन पर फैली करीब 20 करोड़ रुपए की अवैध गांजे की फसल पकड़ी। इस खेत में 8 हजार से अधिक गांजे के पौधे उगाए गए थे, जिन्हें गुजरात और पंजाब में सप्लाई करने की योजना थी।
