Rahul Roy Birthday: राहुल रॉय को ‘आशिकी’ ने बनाया स्टार, बिग बॉस का जीता खिताब, फिर भी नहीं पलटी किस्मत
|Happy Birthday Rahul Roy बॉलीवुड एक्टर राहुल रॉय 9 फरवरी को अपना 56वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। राहुल की पहली डेब्यू फिल्म आशिकी ने ही उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था। इसके बाद उन्होंने एक साथ 47 फिल्में साइन की थी लेकिन किसी भी फिल्म से वो कामयाबी नहीं मिली जो राहुल रॉय को पहली मूवी ने दिलाई थी।