PWL: वर्ल्ड चैंपियन हेलेन उलटफेर का शिकार, पंजाब ने हरियाणा को दी पटखनी

नई दिल्ली
गत चैंपियन पंजाब रॉयल्स ने प्रो रेसलिंग लीग (पीबीडब्ल्यूएल) में दो बार की उप विजेता टीम हरियाणा हैमर्स को 4-3 से हराकर इस सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। पंजाब की जीत की नायिका पूजा ढांडा रही जिन्होंने ओलिंपिक तथा विश्व चैंपियन हेलेन मारोलिस को महिला 57 किग्रा वर्ग में हराकर बड़ा उलटफेर किया।

उत्कर्ष काले (57 किग्रा) के हारने के बाद पंजाब की ओर से फ्रांसिस कोंबा (76 किग्रा), पेट्राशिवली गेनो (125 किग्रा), पूजा ढांडा और लातविया की ग्रिगोरजेवा एनास्तसिजा (62 किग्रा) ने अपने-अपने बाउट जीतकर पंजाब को सत्र की दूसरी जीत दिलाई। हरियाणा की ओर से व्लादीमिर (57 किग्रा) , खेतिक (74 किग्रा) और रुबेलजीत (92 किग्रा) ही जीत हासिल कर सके। इस सत्र में हरियाणा की यह पहली हार है।

वर्ल्ड चैंपियनशिप की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट ग्रिगोरजेवा ने सरिता को 62 किग्रा के मुकाबले में शिकस्त दी। हरियाणा टीम से खेल रहे कॉमनवेल्थ चैंपियन रुबेलजीत सिंह रांगी ने नासिर को 9-0 के अंतर से मात दी। इससे पहले पूजा ने अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज की और मौजूदा वर्ल्ड और ओलिंपिक चैंपियन हेलेन को 7-6 के करीबी अंतर से हरा दिया। इससे पंजाब को मैच में 3-1 की बढ़त मिल गई थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

खेल समाचार, अन्य खेल खबरें, Other Sports News