Pushpa 2 Worldwide Collection: ‘पुष्पा राज’ की आंधी में सब हुआ धुआं-धुआं, 10वें दिन वर्ल्डवाइड की बंपर कमाई
|Pushpa 2 Worldwide Collection Report एक्शन थ्रिलर फिल्म पुष्पा 2 इन दिनों नोट पर नोट छाप रही है। रोज पुष्पा राज की कहानी नए मुकाम हासिल करते हुए हिट फिल्मों के कलेक्शन को धूल चटा रही है। अब रिलीज के 10वें दिन कमाई और रिकॉर्ड के लिहाज से इसने दुनियाभर में क्या नए कारनामे कर दिखाए हैं आइए जानते हैं।