Pushpa 2 Worldwide Box Office: विदेशों में बेरहम ‘पुष्पाराज’ का तांडव, संडे को आतंक मचाकर बटोरे इतने करोड़
|वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर पुष्पाराज रप्पा-रप्पा कमाई कर रहा है। सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म पुष्पा 2 द रूल तीसरे हफ्ते में भी नोट छापने में पीछे नहीं है। मुफासा द लायन किंग (Mufasa The Lion King) के बज के बावजूद अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की पुष्पा 2 ने दुनियाभर में बवाल मचाया है। तीसरे संडे को फिल्म ने वर्ल्डवाइड कितना कारोबार किया है जानिए यहां।