Pushpa 2 Hindi Collection: पुष्पा 2 की दहाड़ से थर्राया Box Office, 13वें दिन कर डाला ये कमाल
|अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म पुष्पा-2 के आगे किसी का बस नहीं चल रहा हैं। पैन इंडिया रिलीज इस फिल्म को पांच भाषाओं में डब किया गया जिसमें से ये मूवी हिंदी बेल्ट में धड़ाधड़ नोट छाप रही है। पुष्पा 2 हर दिन के कलेक्शन से सबको हैरान कर रही है। 13दिनों में ही अब ये फिल्म एक और रिकॉर्ड अपने नाम लिखने के लिए तैयार है।