Pushpa 2 Day 41 Worldwide Collection: इधर का बॉस अपुन! वर्ल्डवाइड नोटों से नहा रहा है पुष्पा भाऊ, सरपट दौड़ी कमाई
|पुष्पा 2 की गाड़ी न किसी स्टेशन पर रुक रही न उसके आगे कोई रुकावट आती दिख रही। फिल्म के फेमस डायलॉग में अल्लू अर्जुन का किरदार कहता है झुकेगा नहीं और कमाई के आंकड़े भी यही भाषा बोल रहे हैं। बड़े बजट की फिल्मों को पछाड़ कर ये दुनियाभर में अपना जलवा दिखा रही है। पुष्पा 2 अब बस दंगल का रिकॉर्ड तोड़ने से कुछ दूर रह गई है।