Pushpa 2 Day 37 Collection: पुष्पा तूने क्या कर डाला! वीकेंड आते-आते बदल गया पूरा समीकरण, छापे इतने करोड़
|Pushpa 2 Box Office Collection Day 37 साउथ सिनेमा के दिग्गज निर्देशक सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म पुष्पा 2 ने अपने आगे सभी फिल्मों की छुट्टी कर दी है। वरुण धवन की बेबी जॉन और नाना पाटेकर की वनवास इसका कुछ नहीं बिगाड़ पाईं। अब फिल्म का मुकाबला राम चरण की गेम चेंजर से होगा। बॉक्स ऑफिस पर ये मुकाबला कितना कड़ा होता है ये देखने वाली बात होगी।