Pushpa 2 Day 34 Collection: इधर का बॉस पुष्पा है! एक महीने बाद पलट गया गेम, फिर भी छापे इतने करोड़
|Pushpa 2 Collection दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते हुए अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) रोज कमाई के नए आंकड़े सेट कर रही है। फिल्म को थिएटर्स में रिलीज हुए एक महीने हो गया है और इसका क्रेज है कि खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में फिल्म ने बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ ही दिया है। अब सामने दंगल है।