Pushpa 2 Box Office Day 42: भाऊ मान भी जा! खत्म नहीं हो रहा पुष्पा की गाड़ी का पेट्रोल, खाते में भरे इतने करोड़
|Pushpa 2 Box Office Collection Day 42 अल्लू अर्जुन (Allu Arjun)रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) की जितनी तारीफ की जाए कम है। एक तरफ जहां लग रहा था कि फिल्म की कमाई एक महीना पूरा होने के बाद लाखों में आ जाएगी फिलहाल ऐसा हुआ नहीं है। इसके ठीक विपरीत फिल्म की कमाई में बड़ा उछाल आया है।