Pushpa 2 Box Office Collection: अरे बस कर भाई! 52वें दिन भी पुष्पाराज का तांडव जारी, इमरजेंसी को दी टक्कर?
|साउथ फिल्म पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule Box Office Collection) सिनेमाघरों में आखिरी सांस ले रहा है। जल्द ही मूवी बड़े पर्दे से हटा ली जाएगी। हालांकि आखिरी समय में भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेतहाशा कमाई कर रही है। पुष्पा के आगे तो नई फिल्मों का भी बुरा हाल हो गया है। इसने 52वें दिन कितना कमाया जानिए यहां।