Pushpa 2 के बाद इन दो मूवी से बॉक्स ऑफिस पर कब्जा करेंगे Allu Arjun, ‘पुष्पा 3’ से पहले होंगी रिलीज?
|Allu Arjun Upcoming Movie साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार अल्लू अर्जुन का नाम पुष्पा 2 (Pushpa 2) के बाद लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। अभिनेता की अगली फिल्म को लेकर तरह-तरह कयास लगाए जा रहे हैं। अब खबर आ रही है कि पुष्पा 3 (Pushpa 3 The Rampage) से पहले अपनी नेक्स्ट मूवी के लिए अल्लू ने एक दिग्गज फिल्ममेकर्स के साथ हाथ मिला लिया है।