Pritish Nandy Died: जमाना करेगा आपको याद! पत्रकारिता से फिल्मी फनकार, कैसा था प्रीतेश नंदी का सिनेमा सफर
|Pritish Nandy Death मनोरंजन जगत के मशहूर फनकार प्रीतिश नंदी का निधन हो गया है। सिनेमा जगत में उनकी देहांत से शोक का माहौल बन गया है। बॉलीवुड में उन्होंने बतौर फिल्ममेकर एक यादगार पारी खेली जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता। आइए जानते हैं कि एक पत्रकार कैसे हिंदी सिनेमा का सरताज बना और कौन सी मूवीज के लिए इन्होंने शोहरत बटोरी।