Prithvi Shaw को मिला भारतीय दिग्गज का साथ, दे डाली करियर बदलने वाली सलाह
|भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मैच 2021 में खेला था। इसके बाद से ही उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है। शॉ अपनी फिटनेस और ऑफ फील्ड विवादों के कारण चर्चा में भी रहे हैं। अब भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर ने उनकी तारीफ की है। साथ ही उन्हें एक खास सलाह भी दी है।