Preeti Maske : 45 वर्षीय महिला ने गुजरात से अरुणाचल तक अकेले चलाई साइकिल, 14 दिनों में तय की 4000 किमी की दूरी
|उम्र महज एक संख्या है इसे सही साबित कर दिखाया है पुणे की रहने वाली 45 वर्षीय महिला प्रीति मस्के ने… उन्होंने 14 दिनों में गुजरात से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक की 4000 किमी की दूरी अकेले साइकिल चलाकर पूरी की है। उनका नाम गिनीज बुक में भी दर्ज होगा।