PNB फ्रॉड: CBI ने इलाहाबाद बैंक की सीईओ और एमडी से भी की पूछताछ

नई दिल्ली
पीएनबी फ्रॉड केस की जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है। CBI ने मंगलवार को इस मामले में इलाहाबाद बैंक की CEO और MD ऊषा अनंतसुब्रमण्यन से भी पूछताछ की। आरोप है कि अरबपति कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चौकसी ने पंजाब नैशनल बैंक के साथ करीब 2 अरब डॉलर की धोखाधड़ी की है। इस बीच, PNB ने ए. के. प्रधान को ग्रुप चीफ रिस्क ऑफिसर के पद पर नियुक्त किया है। वित्त मंत्रालय ने भी मंगलवार को सभी सरकारी बैंकों को निर्देश जारी कर 15 दिनों के भीतर ऐक्शन प्लान बनाने को कहा है।

अधिकारियों ने बताया कि अनंतसुब्रमण्यन (60) को हाल ही में इंडियन बैंक्स असोसिएशन का प्रमुख चुना गया था। दरअसल, वह PNB में वरिष्ठ पदों पर रह चुकी हैं जहां 2011 से ही नीरव और चौकसी फर्जी तरीके से गारंटी हासिल करते रहे। ऊषा को 6 मई 2017 को इलाहाबाद बैंक में नियुक्ति मिली। इससे पहले वह 14 अगस्त 2015 से PNB की प्रबंध निदेशक और CEO थीं।

पढ़ें, ’50 करोड़ से ज्यादा के NPAs की जांच करें, CBI को दें सूचना’

यही नहीं, वह जुलाई 2011 से नवंबर 2013 तक बैंक की कार्यकारी निदेशक भी थीं। CBI ने साफ कहा कि उनसे (ऊषा) आरोपी के तौर पर पूछताछ नहीं की गई बल्कि एजेंसी उनका जवाब जानना चाहती थी कि कैसे इतना बड़ा लेनदेन होता रहा और किसी की नजर में नहीं आया। यह भी जानने की कोशिश की गई कि क्या ऑडिट रिपोर्टों में लेनदेन पर सवाल उठाए गए थे?

अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में PNB के 5 ऑडिटर्स से भी एजेंसी ने पूछताछ की है। CBI को शक है कि ऑडिट रिपोर्ट्स में इन ट्रांजैक्शंस पर सवाल उठाए गए लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों ने इसे नजरअंदाज कर दिया। हालांकि यह थिअरी है, जिसकी तथ्यों के आधार पर जांच होना बाकी है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times