PNB और BSNL ने मोबाइल वॉलेट के लिए मिलाया हाथ

कोलकाता
पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) और सार्वजनिक दूरसंचार कंपनी (बीएसएनएल) ने मिलकर मोबाइल वॉलेट पेश करने के लिए हाथ मिलाया है। इस गठजोड़ के तहत 10 राज्यों में मोबाइल वॉलेट स्पीडपे पेश किया जाएगा। पीएनबी के स्पीडपे वॉलेट से विभिन्न बिलों का भुगतान किया जा सकेगा और फोन रिचार्ज किए जा सकेंगे। इसके साथ ही वे अधिकृत खुदरा बिक्री केंद्रों से धन निकासी और जमा करवा सकेंगे।

स्पीडपे के उपयोक्ता इस ऐप से इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल भी कर सकेंगे। यह समझौता दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा की उपस्थिति में किया जाएगा। सिन्हा ने कहा, ‘भारत इस समय 120 करोड़ मोबाइल यूजर्स के साथ दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है।’ इस समझौते के तहत बीएसएनएल पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड व उत्तराखंड में स्पीडपे की सेवाओं का विस्तार करेगी।

इस मौके पर बीएसएनएल के चेयरमैन अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि कंपनी के नेटवर्क विस्तार का ठेका नोकिया और जेडटीई को दिया गया है। यह काम 6000 करोड़ रुपये का है। उन्होंने कहा हमने नोकिया को खरीद ऑर्डर जारी कर दिया है, जबकि जेडटीई को यह अगले दस दिन में जारी कर दिया जाएगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business