PMC Bank Scam: सदमे से एक खाताधारक की मौत, खाते में जमा कर रखे थे 90 लाख रुपये
|पीएमसी बैंक के खाताधारकों की आंखों से नींद गायब है। खाताधारक अपनी ही रकम को नहीं निकाल पाने से परेशान हैं। कल एक खाताधारक की सदमें से मौत हो गई।
पीएमसी बैंक के खाताधारकों की आंखों से नींद गायब है। खाताधारक अपनी ही रकम को नहीं निकाल पाने से परेशान हैं। कल एक खाताधारक की सदमें से मौत हो गई।