‘PM के खिलाफ CM की टिप्पणियों से पहुंची ठेस’
| वस, तीस हजारी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कथित मानहानि और राजद्रोह की शिकायत दर्ज कराने वाले वकील ने दावा किया कि आप प्रमुख का बयान समाज में तनाव पैदा करने वाला था। शिकायतकर्ता के वकील की शुक्रवार को दलीलें सुनने के बाद अदालत ने स्पष्टीकरण और नोटिस पर विचार के लिए 26 फरवरी की तारीख तय की। केजरीवाल के खिलाफ आईपीसी के तहत राजद्रोह और मानहानि का मुकदमा चलाए जाने की मांग करने वाले वकील ने अदालत में दलील दी कि मुख्यमंत्री की टिप्पणियों से साफतौर पर राजद्रोह झलकता है, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नफरत और घृणा फैलाने की कोशिश की। मेट्रोपॉलिटन मैजिस्ट्रेट जगमिंदर सिंह के सामने दलील देते हुए उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि व्यक्ति का निजी हित राष्ट्रहित से भी ऊंचा हो गया है। शिकायती प्रदीप द्विवेदी के वकील एडवोकेट अनुपम द्विवेदी ने अदालत में यह भी कहा कि चुनाव के दौरान से ही केजरीवाल और मोदी के बीच दुश्मनी चल रही है। मामले में उनके शिकायत दाखिल करने का औचित्य बताते हुए वकील ने कहा कि देश का नागरिक होने के नाते उन्हें केजरीवाल की टिप्पणियों से ठेस पहुंची और उन्हें इसकी शिकायत का अधिकार है, क्योंकि टिप्पणी देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।