PHOTOS: 11 किलो सोना पहन नासिक कुंभ में गोल्डन बाबा ने लगाई डुबकी

  मुंबई. महाराष्ट्र के नासिक और त्र्यंबक में कुंभ मेले का पहला शाही स्नान 29 अगस्त, शनिवार को पूरा हो गया। नासिक के राम कुंड और त्र्यंबक के कुशावर्त कुंड में वैष्णव और शैव साधु महंतों के अलावा लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। राम कुंड में 4 व कुशावर्त कुंड में 9 अखाड़ों ने पहला शाही स्नान किया।   त्र्यंबक में सबसे पहले जूना अखाड़ा के साधुओं ने स्नान किया, इसके बाद अन्य अखाड़ों ने। स्नान के दौरान साधु-साध्वियों के कई अलग रूप देखने को मिले। तस्वीरों के माध्यम से हम आपको साधु-साध्वियों के वही अंदाज दिखा रहे हैं।   आगे की स्लाइड्स में देखिए, नासिक कुंभ में शाही स्नान की PHOTOS…

bhaskar