PHOTOS: सेकंड वर्ल्ड वॉर के बाद की सबसे भीषण जंग, गईं थीं 50 लाख जानें
|इंटरनेशनल डेस्क. नॉर्थ कोरिया द्वारा लगातार मिसाइल टेस्ट के चलते इस समय कोरियाई प्रायद्वीप में जंग के हालात बने हुए हैं। इससे पहले 1950 में नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया के बीच जंग हुई थी, जो करीब तीन साल चली और इसमें करीब 50 लाख लोगों की जानें गईं थीं। सेकंड वर्ल्ड वॉर के बाद लड़े गए ये सबसे भयनाक युद्धों में से एक था, जिसमें साउथ कोरिया की तरफ से अमेरिका तो नॉर्थ कोरिया की ओर से सोवियत यूनियन की सेनाएं थीं। इसी क्रम में ब्रिटेन के एक इलेक्ट्रिशियन रॉयस्टन लियोनॉर्ड ने 1950 में कोरियाई देशों के बीच हुई इस जंग की कुछ फोटोज को कलराइज्ड किया है। इस तरह शुरू हुई थी जंग… – सेकंड वर्ल्ड वॉर खत्म होने के बाद कोरियाई प्रायद्वीप दो हिस्सों (नार्थ कोरिया और साउथ कोरिया) में बंट गया था। – उस समय की दो महाशक्तियों सोवियत यूनियन और अमेरिका ने इनका बंटवारा किया था। बंटवारे के बाद से साउथ कोरिया में अमेरिका का प्रभाव था, जबकि नॉर्थ कोरिया पर सोवियत संघ और चीन का प्रभाव था। – बंटवारे के बाद साउथ कोरिया आजाद देश घोषित हुआ और चुनाव के बाद यहा सरकार का गठन हुआ। – नॉर्थ…