Photos: पिता से जुदाई का दर्द, संजय दत्त को जेल जाते देख यूं रो पड़ी बेटी
|(जेल वापसी के दौरान बेटी इकरा को गोद लिए संजय दत्त) मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त वापस यरवदा जेल पहुंच गए हैं। गुरुवार को उनकी 14 दिन की फरलो पूरी हो गई थी और उन्होंने इसे बढ़ाने की अर्जी लगाईं थी, लेकिन इसे खारिज कर दिया गया। फाइनली, शनिवार को संजय को वापस जेल जाना पड़ा। संजू को छोड़ने उनकी पत्नी मान्यता, दोनों चार वर्षीय जुड़वां बच्चे (बेटी इकरा और बेटा शाहरान) और बहन प्रिया दत्त पुणे पहुंचे। जेल जाते वक्त न केवल संजय दत्त की आंखों में आंसू थे, बल्कि उनकी बेटी, पत्नी और बहन की आंखें भी नाम थीं। गौरतलब है कि संजय दत्त को 24 दिसंबर 2014 को 14 दिन की फरलो पर रिहा किया गया था। हालांकि, इसके दो दिन बाद ही महाराष्ट्र सरकार उन्हें बार-बार मिल रहीं छुट्टियों की जांच के आदेश दिए थे। बता दें कि संजय को 1993 के सीरियल ब्लास्ट के तहत गैरकानूनी रूप से हथियार रखने के आरोप में पांच साल की सजा मिली है, जिसमें से 18 महीने वे पहले ही काट चुके थे। बाकी अवधि (42 महीने) के लिए उन्हें फिर से जेल भेजा गया है। हालांकि, संजय मई 2013 से मई 2014 तक 108 दिन जेल से बाहर रहे हैं। दिसंबर 2013 में भी पत्नी…