PHOTOS: जब पर्यावरण के लिए \’हाफ नेकेड मैराथन\’ में दौड़े सैकड़ों चीनी
|बीजिंग। चीन की राजधानी बीजिंग में रविवार एक पार्क में अचानक सैकड़ों लोग अर्धनग्न अवस्था में इक्ट्ठा हुए, फिर दौड़ लगाने लगे। लगभग सभी ने सिर्फ अंडरवियर पहन रखी थी। मौका था 'हाफ नेकेड मैराथन' का, जो देश में हर साल एनवायरमेंट फ्रेंडली लाइफस्टाइल को प्रमोट करने के लिए आयोजित किया जाता है। मैराथन के दौरान कोई सुपरमैन बना नजर आया, तो किसी ने सिर्फ पत्तों से खुद को ढंके हुए रखा था। कुछ ने अपने शरीर पर रंग भी चढ़ाया था। गौरतलब है की चीन के कई बड़े शहर प्रदूषण की चपेट में हैं। जिनसे यहां के लोग निजात पाना चाहते हैं। बता दें कि फरवरी महीने में ही चीन ने स्वीकार की थी कि उसके 90 प्रतिशत बड़े शहर 2014 में वायु गुणवत्ता मानक पर खरे नहीं उतरे। चीन के पर्यावरण संरक्षण मंत्रालय ने खुद अपने वेबसाइट पर लिखकर बताया कि 2014 में 74 बड़े शहरों में से सिर्फ आठ वायु गुणवत्ता के राष्ट्रीय मानकों पर खरे उतरे। आगे देखें, हाफ नेकेड मैराथन के फोटोज…