PHOTOS: ग्लैमरस अंदाज में दिखीं ऐश्वर्या, अटेंड किया \’Prix de Diane\’
|(ऐश्वर्या राय बच्चन) एंटरटेनमेंट डेस्क: 'लॉन्जीनेस वॉच ब्रांड' की एम्बेसडर ऐश्वर्या राय बच्चन ने बीते शनिवार फ्रांस में 'Prix de Diane' इवेंट को अटेंड किया। जल्द ही फिल्म 'जज्बा' से कमबैक करने वाली ऐश यहां BCBG के ब्लैक आउटफिट में बेहद ग्लैमरस दिखाई दी। उन्होंने एंकल बूट्स, ब्लैक जैकेट और लॉन्ग स्कर्ट कैरी किया था। अपने लुक को उन्होंने रेड लिपस्टिक और ब्लैक हैट के साथ कम्प्लीट किया था। बता दें, ऐश्वर्या 'लॉन्जीनेस वॉच ब्रांड' के लिए पहले भी कई शानदार फोटोशूट कर चुकी हैं। इस ब्रांड के लिए ऐश्वर्या ने प्रिंट और कई टीवी ऐड भी किए हैं। वहीं, बीते महीने आयोजित हुए कान्स फिल्म फेस्टिवल 2015 में भी ऐश्वर्या ने अपने ग्लैमरस अंदाज से दर्शकों को दीवाना बनाया था। आगे की स्लाइड्स में देखें, इवेंट से जुड़ी ऐश्वर्या राय बच्चन की फोटोज…