PHOTOS: इंटरनेट पर वायरल अफवाहें, जो बनाती हैं मूर्ख, सच जानिए अभी

  नई दिल्ली. आजकल इंनटरेट पर कई तरह के अफवाहों का दौर गर्म है। कहीं हनुमान जी की गदा मिलने तो कहीं 3 फन वाला चमत्कारी सांप और विशाल राक्षस के कंकाल मिलने की बातें नेट यूजर्स के बीच काफी चर्चा का विषय होती हैं। dainikbhaskar.com आपको बता रहा है भारत में इंटरनेट पर वायरल हो चुकी कुछ फोटोज का सच, जिसे पढ़ने के बाद शायद आप इन अफवाहों पर बिल्कुल भी विश्वास न करें।    भारत में मिला विशाल राक्षस का कंकाल    अफवाह- पूरे भारत के साथ पड़ोसी देश बंग्लादेश में यह फोटो काफी प्रचारित हो गया है। इंटरनेट पर मौजूद इस फोटो को बताया जाता है कि यह किसी राक्षस का कंकाल है जो मरने के बाद जमीन में दब गया था।    सच्चाई- दरअसल, यह फोटो जोड़-तोड़ कर बनाया गया है, जो कि http://www.worth1000.com के एक कॉन्टेस्ट का हिस्सा है। ऐसा कोई कंकाल भारत में नहीं मिला है।   आगे की स्लाइड्स में जानिए, भारत में इंटरनेट और सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहें और उनका पूरा सच…

bhaskar