PCOs की तरह 2 रुपये में वाई-फाई देने का TRAI का प्लान

नई दिल्ली
टेलिकॉम रेग्युलेटर ट्राई ने टेलिफोन बूथ (PCO) की तरह पब्लिक डेटा ऑफिस प्रोवाइडर्स (PDOs) का आइडिया दिया है। वाई-फाई कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए जगह-जगह PDOs लगाए जाएंगे जिससे आप कहीं भी सस्ते में वाई-फाई यूज कर पाएंगे। इससे वाई-फाई सस्ते में आपको मिल पाएगा और इंटरनेट 90 प्रतिशत तक सस्ता हो जाएगा।

TRAI ने पब्लिक वाई-फाई का यह महत्वाकांक्षी मॉडल देश में ब्रॉडबैंड इंटरनेट को बढ़ाने के लिए पेश किया है। ट्राई ने कहा कि भारत विश्व के अन्य देशों से ब्रॉडबैंड इंटरनेट में पिछड़ रहा है, खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में, इसलिए ट्राई छोटी कंपनियों के जरिए इन इलाकों में भी वाई-फाई कनेक्टिविटी बढ़ाना चाहता है। ट्राई के मुताबिक PDOs में वाई-फाई की कीमत 2 रुपये से शुरू होगी।

ट्राई ने इस मॉडल को तैयार कर टेलिकॉम विभाग को भेज दिया है। इस मॉडल में कई सारे सर्विस प्रोवाइडर्स एक प्लैटफॉर्म पर आकर इंटरनेट एक्सेस, सर्विसेज, पेमेंट और ऑथेंटिकेशन उपलब्ध करा सकते हैं। ट्राई के चेयरमैन आर एस शर्मा ने कहा, ‘डिजिटल इंडिया के सपने के पूरा करने के लिए ब्रॉडबैंड इंटरनेट एक जरूरी हिस्सा है। ऐसे में वाई-फाई सबसे सस्ता माध्यम है, जिसकी कीमत कम है और स्पेक्ट्रम फ्री है।’

PDOs ऐसी कंपनियां या छोटे सर्विस प्रोवाइडर्स होंगे जो पब्लिक को वाई-फाई हॉटस्पॉट फ्री या पेड मॉडल पर उपलब्ध कराना चाहते होंगे। ट्राई के चेयरमैन ने ‘पब्लिक वाई-फाई ओपन पायलट प्रॉजेक्ट’ की रिपोर्ट संचार मंत्री मनोज सिन्हा के सामने प्रस्तुत की। उन्होंने इसके पायलट प्रॉजेक्ट की सफलता के बारे में भी अवगत कराया। ट्राई ने कहा, ‘पब्लिक वाई-फाई के जरिए छोटे सर्विस प्रोवाइडर्स चाय की दुकानों जैसी जगहों पर इंटरनेट उपलब्ध कराएंगे।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times