PBL: मारिन से हारीं साइना, हैदराबाद हंटर्स ने अवध वॉरियर्स को हराया

चेन्नै
रियो ओलिंपिक चैंपियन स्पेन की कैरोलिना मारिन ने भारतीय स्टार महिला खिलाड़ी साइना नेहवाल को प्रीमियर बैडमिंटन लीग के मुकाबले में हरा दिया। यहां जेएलएन स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में स्पेन की इस स्टार शटलर ने साइना को 15-5, 15-7 से शिकस्त दी। हैदराबाद ने अवध को 6-(-1) से हराकर मुकाबला अपने नाम किया।

इससे पहले दुनिया के 16वें नंबर के खिलाड़ी साई प्रणीत की हमवतन और दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाडी किदांबी श्रीकांत पर 15-10, 15-10 की जीत की बदौलत हैदराबाद हंटर्स ने प्रीमियर बैडमिंटन लीग (PBL) में दो मैच शेष रहते ही अवध वॉरियर्स के खिलाफ जीत दर्ज की। श्रीकांत का मैच वॉरियर्स का ट्रंप मैच था जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा। हैदराबाद ने सात्विक साईराज और पिआ जेबेदियाह की बदौलत मिक्स्ड डबल्स मैच भी जीता।

दुनिया के 18वें नंबर के खिलाड़ी कोरिया के ली ह्युन इल ने पारुपल्ली कश्यप को 13-15, 15-9, 15-14 से हराकर हंटर्स को 2-0 की बढ़त दिलाई। दिन के पहले मैच में मार्किस किडो और यू योन सियोंग की हैदराबाद की जोड़ी ने ओर चिंग चुंग और टैंग चुन मैन की अवध वॉरियर्स की जोडी को 14-15, 15-6, 15-11 से हराकर पहला अंक दिलाया था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

खेल समाचार, अन्य खेल खबरें, Other Sports News