#Pathankot: अजहर मसूद के अलावा ये हैं भारत के 5 मोस्ट WANTED

इंटरनेशनल डेस्क. पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड माने जा रहे जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को पाकिस्तान के बहावलपुर से बुधवार हिरासत में लिया गया। इसके अलावा पाकिस्तान में कई जगहों पर जैश के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। वैसे बता दें कि सिर्फ अजहर ही भारत का मोस्ट वॉन्टेड नहीं, बल्कि इस कड़ी में और भी आतंकी शामिल हैं।   कौन है मसूद अजहर?… – मसूद अजहर वही आतंकी है, जिसे 1999 में हाईजैक हुए इंडियन एयरलाइन्स के प्लेन को छुड़ाने अफगानिस्तान के कंधार ले जाकर रिहा किया गया था। – पठानकोट के एयरबेस पर हमला करने वाले आतंकियों ने पाकिस्तान के बहावलपुर में सैटेलाइट फोन के जरिए बातचीत की थी। – मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजहर बहावलपुर में ही रहता है। यहीं जैश के आतंकियों को ट्रेनिंग देता है। पाकिस्तानी एजेंसियों ने उसे वहीं से हिरासत में लिया।   आगे की स्लाइड्स में पढ़ें, भारत के अन्य मोस्ट वॉन्टेड के बारे में…

bhaskar