Pathaan Day 5 Collection: बॉक्स ऑफिस पर ‘पठान’ ने मचाया गदर, भारत में पांच दिनों में फिल्म ने छापे इतने नोट
|Pathaan Day 5 Collection पठान के विरोध के बीच किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि रिलीज के बाद फिल्म शानदार कलेक्शन करेगी। शाह रुख खान की दहाड़ इतनी जोर की होगी। कमाई के मामले में नए रिकॉर्ड बना रही पठान के पांचवे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है।