‘Pakistan अपना ही सबसे बड़ा दुश्मन…’, पूर्व कोच ने भी मानी गिलेस्पी और कर्स्टन की बात; रिजवान की सेना फिर शर्मसार

पाकिस्तान को 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जिताने वाले पूर्व कोच मिकी आर्थर ने कहा कि पाकिस्तान खुद का दुश्मन है और वह हर बार अपनी ही टांग खींचते हैं। कोच के रूप में गिलेस्पी का समर्थन करते हुए उनकी तारीफ की और जिन्होंने अपने काम के सिर्फ 6 महीने बाद PCB से अपना संबंध समाप्त कर लिया था।

Jagran Hindi News – cricket:apni-baat