PAK सांसदों ने नवाज सरकार से कहा- दूसरी ईस्ट इंडिया कंपनी न बन जाए चीनी कॉरिडोर

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के कई सांसदों ने अपनी सरकार को हिदायत दी है कि अगर देश के हितों की अनदेखी की गई तो चीन-पाक इकॉनोमिक कॉरिडोर (CPEC) दूसरी ईस्ट इंडिया कंपनी साबित हो सकता है। पाकिस्तान और चीन के बीच यह कॉरिडोर 46 अरब डॉलर (करीब 3 लाख करोड़ रुपए) की लागत से तैयार किया जा रहा है। यह कॉरिडोर ग्वॉदर पोर्ट से शुरू होकर पीअोके से होता हुआ चीन जाएगा। भारत इस पर आपत्ति जता चुका है। सांसद बोले- चीन से दोस्ती पर नाज है…     – सीनेटर ताहिर मशादी ने कहा, ‘एक और ईस्ट इंडिया कंपनी आने वाली है। राष्ट्रीय हितों का बचाव नहीं किया जा रहा। हमें पाकिस्तान-चीन की दोस्ती पर नाज है। लेकिन देश के हित सबसे पहले होने चाहिए।’  – ताहिर प्लानिंग एंड डेवलपमेंट की सीनेट स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन भी हैं। उन्होंने यह बात तब कही जब कमेटी के कुछ मेंबर्स ने इस बात पर फिक्र जताई कि सरकार लोगों के अधिकारों और हितों की अनदेखी कर रही है। – बता दें कि 'द ईस्ट इंडिया कंपनी' ब्रिटेन के कारोबारी मिशन का नाम था जो भारत में भेजा गया था। सबकॉन्टिनेंट में ब्रिटिश हुकूमत की मौजूदगी का ये…

bhaskar