PAK में 42 आतंकी मारे गए, दरगाह ब्लास्ट में 100 की मौत के बाद देशभर में कार्रवाई
|कराची (पाकिस्तान). लाल साईं, झूले लाल, मस्त कलंदर के नामों से मशहूर सूफी संत लाल शाहबाज कलंदर की दरगाह पर ISIS आतंकियों ने गुरुवार को हमला कर दिया। इसमें 100 लोगों की मौत हो गई और 300 से ज्यादा जख्मी हो गए हैं। बताया जा रहा है कि इस अटैक में दो हमलावर शामिल थे। जायरीनों का कहना है एक आतंकी ने पहले ग्रेनेड फेंका था। जब वह नहीं फटा तो उसने खुद को उड़ा लिया। पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक इसी हमले के बाद गुरुवार रात से ही पाकिस्तान ने देशभर में आतंकियों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया। पाक सिक्युरिटी फोर्सेस ने 42 आतंकियों को मार गिराया। कहां हुई कार्रवाई… – पाक सरकार के एक अफसर के मुताबिक, फेडल और प्रॉविन्स की एजेंसियों ने पुलिस की मदद से अलसुबह ही बड़ा अभियान शुरू कर दिया। कई जगहों से संदिग्धों को अरेस्ट किया गया है। आने वाले दिनों में यह अभियान जारी रहेगा। – पैरामिलिट्री फोर्स पाक रेंजर्स ने बताया कि सिंध में रात में ही 18 आतंकी मार गिराए गए। खैबर पख्तूनख्वाह में भी हुई कार्रवाई में 12 और आतंकी मारे गए। कराची में भी 11 आतंकियों को मार गिराया गया। बाकी…