PAK के न्यूक्लियर हथियारों से ट्रम्प को एतराज, भारत से इस तरह चाहिए मदद

वाॅशिंगटन. यूएस प्रेसिडेंशियल इलेक्शन में रिपब्लिकन कैंडिडेट बनने की दौड़ में सबसे आगे चल रहे डोनाल्ड ट्रम्प ने पाकिस्तान पर एक अहम बयान दिया है। ट्रम्प ने पाकिस्तान को बहुत हद तक अनस्टेबल नेशन बताते हुए कहा है कि न्यूक्लियर हथियारों से लैस इस मुल्क से निपटने के लिए भारत की मदद लेनी होगी। ट्रम्प इंडियानापोलिस में टाउनहॉल के दौरान जनता के सवालों के जवाब दे रहे थे। और क्या कहा ट्रम्प ने…     – टाउनहॉल के दौरान एक शख्स ने ट्रम्प से पूछा कि पाकिस्तान को लेकर उनका नजरिया क्या है?  – इस पर ट्रम्प ने पाकिस्तान को परेशानी बताया। उन्होंने कहा कि इस अस्थिर देश से निपटने के लिए भारत के अलावा कुछ और देशों की भी मदद लेनी होगी।    भारत ही करेगा मदद   – ट्रम्प ने कहा, पाकिस्तान के मामले में भारत के अलावा कुछ देश ऐसे हैं जो इस परेशानी से निपटने में हमारी मदद करेंगे। हमें उन देशों को पैसा देना भी बंद करना होगा जो हमारी मदद नहीं करते।      क्या हैं ट्रम्प के बयान के मायने?   – ट्रम्प ने पिछले साल अक्टूबर में रेडियो इंटरव्यू में कहा था, ''आपको…

bhaskar