PAK के डिफेंस मिनिस्टर हुए फर्जी न्यूज का शिकार, इजरायल को दी परमाणु हमले की धमकी
|न्यूयॉर्क. पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने इजरायल को परमाणु हमले की धमकी दी है। आसिफ ने वेबसाइट awdnews.com पर पब्लिश एक न्यूज स्टोरी के आधार पर ट्वीट कर इशारों-इशारों में धमकी दी। बाद में वह न्यूज स्टोरी फर्जी निकल गई। आसिफ ने क्यों दी इजरायल को धमकी… – न्यूज एजेंसी के मुताबिक, न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि awdnews.com पर 20 दिसंबर को एक फर्जी न्यूज स्टोरी पब्लिश हुई थी। – जिसमें बताया गया था कि इजरायल के डिफेंस मिनिस्टर ने कहा है कि अगर पाकिस्तान ने किसी भी बहाने सीरिया में अपनी फौज भेजी तो हम उसे परमाणु हमला कर बर्बाद कर देंगे। – यह न्यूज वायरल होने के बाद पाक के डिफेंस मिनिस्टर ख्वाजा आसिफ इस पर रिएक्शन देने के चक्कर में इसकी सच्चाई परखना भूल गए और इजरायल को धमकी दे डाली। आसिफ ने क्या ट्वीट किया? – ख्वाजा आसिफ ने शनिवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखा, "इजरायल के डिफेंस मिनिस्टर ने सीरिया में दाएश के खिलाफ पाकिस्तान के रोल को लेकर न्यूक्लियर हमले की धमकी दी है। इजरायल भूल गया है कि पाकिस्तान भी एक…