Padma Khanna: अमिताभ बच्चन की ‘पत्नी’ बन हुई थीं मशहूर, एक्टिंग छोड़ विदेश में ये काम कर रहीं ‘रामायण’ की ‘कैकयी’
|सिनेमा जगत में कई अभिनेत्रियां आईं और गईं लेकिन कम ही रहे जो नाम कमाने में कामयाब रहे इनमें से एक पद्मा खन्ना (Padma Khanna) रहीं। मात्र 21 साल की उम्र में एक्टिंग शुरू करने वाली पद्मा खन्ना ने लम्बा अरसा सिनेमा में बिताया। हर भाषा में काम किया लेकिन एक दौर आया जब वह काम-धाम छोड़ अमेरिका में शिफ्ट हो गईं।