Oscars 2015: एडी रेडमैने बने बेस्ट एक्टर, इन्होंने भी जीता अवॉर्ड्स
|मुंबई: 87वें एकेडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर का लॉस एंजिलिस में आयोजन किया गया। इस सेरेमनी में 'बर्डमैन' की धूम देखने को मिली। वहीं, 'द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल' और 'व्हिपलैश' ने भी कई अवॉर्ड्स जीते। अवॉर्ड्स के लिए कुल 24 कैटेगरी थीं, जिसमें 'बर्डमैन' ने चार, 'द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल' ने चार और 'व्हिपलैश' ने 3 सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीते। 'बर्डमैन' को बेस्ट फिल्म और इसका डायरेक्शन करने वाले एलेजांद्रो गोंजालिज इनारितू को बेस्ट डायरेक्टर चुना गया। दूसरी तरफ, बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड एडी रेडमैने को फिल्म 'द थ्योरी ऑफ एवरिथिंग' के लिए और बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जूलियन मूरे को फिल्म 'स्टिल एलिस' के लिए मिला। आगे की स्लाइड्स में देखें ऑस्कर जीतने वाले स्टार्स के फोटोज…