Oscars में छाए एंटी-ट्रम्प बयान, मेक्सिकन एक्टर बोले- दीवार अलग नहीं कर पाएगी

लॉस एंजिलिस.  यहां डॉल्बी थिएटर में हुई ऑस्कर सेरेमनी में एंटी-ट्रम्प स्पीच छाई रहीं। प्रेजेंटर्स और अवॉर्ड विनर्स ने डोनाल्ड ट्रम्प के इमिग्रेशन बैन के खिलाफ स्पीच दीं। अवॉर्ड फंक्शन में ट्रम्प का विरोध करने वाले पहले शख्स होस्ट जिमी किमेल रहे। उन्होंने कहा, "ऑस्कर अवॉर्ड अमेरिका समेत 225 देशों में दिखाया गया। क्या वे हमसे नफरत करते हैं।" एक मेक्सिकन एक्टर गेल गार्सिया ने कहा कि कोई दीवार हमें अलग नहीं कर पाएगी। ट्रम्प को शुक्रिया…   – किमेल ने कहा, "मैं प्रेसिडेंट को शुक्रिया कहना चाहता हूं। पिछले साल ऑस्कर को नस्ली करार दिया गया था। फिल्मों को लेकर मौजूदा साल शानदार रहा।" – "ब्लैक लोगों ने नासा को बचाया तो व्हाइट लोगों ने जैज म्यूजिक को। इसे आप तरक्की कह सकते हैं।" – जिमी ने हॉलीवुड स्टार मेरिल स्ट्रीप की गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में दी गई स्पीच का भी जिक्र किया। मेरिल ने वहां ट्रम्प की पॉलिसीज को क्रिटिसाइज किया था।   कई विनर्स ने भी ट्रम्प को क्रिटिसाइज किया – बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइल के लिए ऑस्कर जीतने वाले इतालवी आर्टिस्ट ने…

bhaskar