Oscar Awards से पहले नॉमिनेटेड फिल्में थिएटर्स में देखने का एक और मौका, जानिए- किन शहरों में हो रहीं रिलीज?
|Oscar Awards अगले महीने आयोजित किये जा रहे हैं। इस बार सबसे ज्यादा नॉमिनेशंस Oppenheimer को मिले हैं। दूसरे नम्बर पर लियोनार्डो डिकैपरियो की फिल्म Killers Of The Flower Moon है। ऑस्कर में सबसे ज्यादा नॉमिनेशंस हासिल करने वाली फिल्में एक बार फिर पीवीआर आइनॉक्स में रिलीज की जा रही हैं। इन फिल्मों को अगर पहले नहीं देख सके हैं तो अब देख सकते हैं।