Oscar विनर फिल्मों का Box Office पर जलवा, 5 अवॉर्ड जीतने वाली Anora का इतना रहा था कलेक्शन
|Oscar 2025 Winner Movies 97वें एकेडमी अवॉर्ड्स में कई हॉलीवुड फिल्मों ने अपना जलवा बिखेरा। किसी फिल्म को पांच अवॉर्ड मिले तो किसी को दो। इन फिल्मों ने न केवल ऑस्कर में इतिहास रचा है बल्कि दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर भी खूब तहलका मचाया है। यहां हम आपको ऑस्कर विनर फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बताने जा रहे हैं।