On-Location: रास अल-खैमा और राजस्थान में हुई \’एयरलिस्ट\’ की शूटिंग
|मुंबई: शुक्रवार को अक्षय कुमार की 'एयरलिफ्ट' रिलीज हो गई है। राजा कृष्ण मेनन के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 1990 में इराक-कुवैत वॉर के दौरान एयरलिफ्ट किए गए इंडियन्स की रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है। फिल्म में अक्षय एक कुवैती बिजनेसमैन रंजीत कात्याल, निमरत कौर- अमृता कात्याल और चाइल्ड आर्टिस्ट आदिबा हुसैन इनकी बेटी के रोल में हैं। (देखें: निमरत का सेल्फी इंटरव्यू) यहां हुई 'एयरलिफ्ट' की शूटिंग… 'एयरलिस्ट' का पहला शेड्यूल रास अल-खैमा (UAE) में शूट किया गया। यहां के सेट्स कुवैत के तर्ज पर बनाए गए। दूसरा शेड्यूल राजस्थान (खासकर जैसलमेर) में शूट हुआ। इसके अलावा दिल्ली और मुंबई में भी फिल्म के कुछ हिस्से फिल्माए गए। (बाइक मैकेनिक बनना चाहते थे 'एयरलिफ्ट' के डायरेक्टर) आगे की स्लाइड्स पर देखें, 'एयरलिफ्ट' की ON-LOCATION PHOTOS…