Officer On Duty 4 Days Collection Report: वीकेंड पर सरपट दौड़ी कॉप थ्रिलर मूवी, चौथे दिन हुई तगड़ी कमाई
|Officer On Duty Collection Day 4 कुंचको बोबन और प्रियामणी स्टारर ऑफिसर ऑन ड्यूटी को फैंस का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। फिल्म की कहानी देख दर्शक काफी एक्साइटेड हो रहे हैं। जीतू अशरफ के निर्देशन में बनी फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से काफी पॉजिटिव रिव्यू मिले हैं। ऐसे में आइए एक नजर इसकी कमाई के आंकड़ों पर डालते हैं।