NRHM : पूर्व सीएमओ ने किया कोर्ट में सरेंडर
|गाजियाबाद
एनआरएचएम घोटाला केस के आरोपी एवं कुशीनगर के पूर्व सीएमओ कन्हैया लाल ले बुधवार को सीबीआई कोर्ट में सरेंडर कर दिया। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। एनआरएचएम योजना के तहत साल 2010 में कुशीनगर के डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में लाखों रुपये की दवा सप्लाइ की गई थी।
एनआरएचएम घोटाला केस के आरोपी एवं कुशीनगर के पूर्व सीएमओ कन्हैया लाल ले बुधवार को सीबीआई कोर्ट में सरेंडर कर दिया। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। एनआरएचएम योजना के तहत साल 2010 में कुशीनगर के डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में लाखों रुपये की दवा सप्लाइ की गई थी।
इसमें घोटाला होने की शिकायत सीबीआई को प्राप्त हुई थी। सीबीआई ने मामले की जांच में घोटाला होना पाया था। इसके बाद सीबीआई ने कुशीनगर के सीएमओ को आरोपी बनाते हुए उसके खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी थी।
चार्जशीट पेश किए जाने के बाद सीबीआई कोर्ट ने सीएमओ कन्हैयालाल के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी कर दिए थे। गिरफ्तारी के डर से बुधवार को कन्हैयालाल ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
UP News, उत्तर प्रदेश न्यूज़, Latest UP News in Hindi, यूपी समाचार