North Korea के \’मिसाइल\’ लॉन्च के बारे वो सबकुछ, जो जानना चाहेंगे आप

इंटरनेशनल डेस्क. वॉर्निंग के बावजूद 7 फरवरी की सुबह नॉर्थ कोरिया ने 'अर्थ ऑब्जर्वेशन' सैटेलाइट लॉन्च किया। हालांकि, जापान और अमेरिका समेत कई देश इसे लॉन्ग रेंज मिसाइल टेस्ट बता रहे हैं। साल के शुरुआत में नॉर्थ कोरिया ने हाइड्रोजन बम टेस्ट कर दुनिया को चौंकाया था और अब पांचवें एटमी टेस्ट की तैयारी में है। सैटेलाइट लॉन्च या मिसाइल टेस्ट…     – कई देशों का मानना है कि नॉर्थ कोरिया ने प्रतिबंधित मिसाइल टेक्नोलॉजी टेस्ट की है। – इसका मकसद, लॉन्ग रेंज मिसाइल तकनीक डेवलप करना है। – 2015 में नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने यूएस पर एटमी अटैक की खुली धमकी दी थी।  – बता दें कि यह देश टैपोडोन्ग-1 और टैपोडोन्ग-2 जैसी मिसाइल डेवलप कर चुका है।  – टैपोडोन्ग-2 का ऑपरेशनल रेंज करीब 10,500 किमी है। मतलब, यूएस के वेस्ट कोस्ट तक बम ले जाने की ताकत।   – हालांकि, रिपोर्ट कहती है कि इसका वर्तमान मॉडल यूएस तक एटमी वीपन्स ले जाने में सक्षम नहीं है। – यूएस को डर है कि नॉर्थ कोरिया लॉन्ग रेंज मिसाइल टेक्नोलॉजी डेवलप करने में लगा हुआ है।   कितने मिनट में स्पेस पहुंचा…

bhaskar