Nishaanchi: जॉली LLB 3 का गणित बिगाड़ने आ रहे हैं निशानची, अनुराग कश्यप की फिल्म का हुआ एलान
|Nishaanchi First Look Poster निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। उनकी अपकमिंग मूवी का नाम निशाचनी है जिसका एलान मेकर्स की तरफ से कर दिया गया है। इसके अलावा फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की गई है जिसके चलते जॉली एलएलबी 3 को चुनौती मिलेगी।