NISAR सैटेलाइट की सफल लॉन्चिंग, इसरो और नासा के संयुक्त मिशन से दुनिया को कई उम्मीदें

इसरो ने नासा के साथ मिलकर दुनिया के सबसे महंगे सिविलयन अर्थ इमेजिंग सैटेलाइट निसार को लॉन्च किया। यह उपग्रह पृथ्वी की निचली कक्षा में रहकर तीन वर्षों तक निगरानी करेगा। श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से जीएसएलवी एफ-16 रॉकेट द्वारा प्रक्षेपित निसार पहला रडार सैटेलाइट है जो अंतरिक्ष से पृथ्वी का व्यवस्थित मानचित्रण करेगा।

Jagran Hindi News – news:national