Neeyat Review: कमजोर कहानी ने विद्या बालन की ‘नीयत’ पर फेरा पानी, असरहीन रही एक्ट्रेस की वापसी
|Neeyat Movie Review विद्या बालन चार साल बाद बड़े पर्दे पर लौटी हैं। उनकी आखिरी फिल्म 2019 में आयी मिशन मंगल है जिसमें वो साइंटिस्ट बनी थीं। इसके बाद विद्या की जो फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुईं उनमें शकुंतला देवी शेरनी और जलसा शामिल हैं। इन सभी फिल्मों में विद्या के काम की तारीफ हुई। विद्या की ओटीटी पर आयी फिल्मों के मुकाबले नीयत कमजोर फिल्म है।