NDMC लॉयर केस: AAP का गिरी-जंग पर फिर हमला
|आज आम आदमी पार्टी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर दोबारा महेश गिरी की गिरफ्तारी की मांग की है। इसके साथ ही पार्टी ने दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग पर भी एनडीएमसी के वकील एमएम खान की हत्या के मामले में जरूरत से ज्यादा दिलचस्पी लेने का आरोप लगाया है।
‘आप’ को जवाब देते हुए बीजेपी के नेता करन सिंह तंवर ने ट्वीट करके कहा है, ‘केजरीवाल को किसी मानसिक हॉस्पिटल में भर्ती होकर अपना इलाज कराना चाहिए नहीं तो यह आदमी दिल्ली को डुबा देगा।’ गौरतलब है कि महेश गिरी ने केजरीवाल के घर के बाहर तीन दिन तक अनशन किया था। उनका कहना है कि केजरीवाल ने उनपर एमएम खान मर्डर केस से संबंधित झूठे आरोप लगाए हैं।
इससे पहले ‘आप’ के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि संवैधानिक अधिकार न होने के बावजूद उपराज्यपाल ने बार-बार विभाग को चिट्ठी लिखकर एमएम खान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
पार्टी का आरोप है कि एमएम खान की हत्या के अगले दिन, मुख्य आरोपी रमेश कक्कड़ को लाभ पहुंचाने के लिए राज्यपाल ने चिट्ठी लिखी थी। पार्टी के अनुसार बीजेपी के सांसद महेश गिरी की गिरफ्तारी होनी चाहिए क्योंकि उन्होंने अनशन करके जांच को प्रभावित करने की कोशिश की है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।