National Film Award मिलने पर इमोशनल हुए Allu Arjun, पुष्पा डायरेक्टर के लिए लिखा खास मैसेज
|National Film Award Allu Arjun Post अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को फिल्म साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म पुष्पा द राइज (Pushpa The Rise – Part 1) के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया। बता दें अल्लू अर्जुन पहले तेलुगू एक्टर हैं जिन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला है।