Nancy Pelosi Taiwan Visit: पूरी दुनिया के लिए कौतुहल का विषय बना नैंसी पेलोसी का ताइवान जाता विमान, रिकार्ड संख्या में खोज रहे लोग
|नैंनी पेलासी के ताइवान दौरे ने पूरी दुनिया का ध्यान इस और खींच लिया है। चीन के लिए जहां ये सरदर्द बन गया है वहीं दूसरे लोगों के लिए ये किसी कौतुहल से कम नहीं रह गया है।